उत्तराखंड: चमोली में भारत-चीन सीमा पर बन रहा सबसे लंबा स्टील का पुल, सामरिक दृष्टि से है बहुत खास
भारत और चीन के बीच जारी टेंशन के बीच चमोली में चीन की सीमा पर भारत एक पुल बना रहा है।
इस पुलिस को BRO बना है। 104 मीटर लंबे इस पुल की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से स्टील का बना है। BRO के अधिकारियों के मुताबिक ये प्रदेश का सबसे लंबा स्टील गार्डर पुल होगा। इस पुल के तैयार हो जाने के बाद सीमा पर बड़े वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
यहां चीन की सीमा तक BRO ने पहले ही सड़कें बना दी है। इसके साथ ही जहां पुल जर्जर हो चुके थे उनका भी निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जोशीमठ-मलारी रोड पर रेणी के पास स्टील गार्डर का पुल बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि साल 2018-19 में इस पुल का काम शुरू हुआ था। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक पुल बन कर तैयार हो जाएगा। पुल सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपू्र्ण बतया जा रहा है। पुल बनने से सेना के बड़े वाहनों का आवागमन सुगम होगा।