उत्तराखंड मेट्रो रेल दौड़ने का सपना जल्द ही पूरा होगा। मेट्रो का इंतजार कर रहे राज्य के लोगों लिए अच्छी खबर है।

ऋषिकेश में मेट्रो प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू होगा। मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण बहादराबाद से मुनिकीरेती के बीच किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पहले चरण के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इस धनराशि को मेट्रो परियोजना की जद में आने वाली भूमि के अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के बार में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक जीतेंद्र त्यागी ने दी है। जीतेंद्र त्यागी ने बताया कि एलआरटीएस आधारित परियोजना के कॉरीडोर की कुल लंबाई 35 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट पर 3800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 50 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार देगी। परियोजना का डीपीआर तैयार है। मेट्रो प्रोजेक्ट कॉरीडोर बहादराबाद से शुरू होगा, जोकि नेपालीफार्म, ऋषिकेश होते हुए मुनिकीरेती को जोड़ेगा।

राज्य कैबिनेट की मुहर के बाद डीपीआर को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उत्तराखंड में लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम आधारित मेट्रो रेल परियोजना पर साल 2017 से काम चल रहा है, लेकिन डीपीआर से आगे बात नहीं बढ़ पाई। इससे पहले देहरादून में मेट्रो चलाने की तैयारी थी। इस प्रोजेक्ट के लिए दो कॉरिडोर बनाए जाने थे, लेकिन बाद में परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। खबरों के मुताबिक, अब देहरादून को रोप-वे सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है।

ऋषिकेश में चलने वाली मेट्रो का अनुमानित किराया:

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, 0 से 2 किलोमीटर तक के लिए 13 रुपये, 2 से 6 किलोमीटर के लिए 27 रुपये और 6 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए 40 रुपये किराया तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *