उत्तराखंड: हरिद्वार में बदमाशों का आतंक, किसान से छीन लिया रुपयों से भरा बैग
उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। उनमें कानून का डर नहीं रह गया है। जिले में बदमाश आए दिन लूट-पाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर में टिहरी निवासी किसान से 72 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया, उसके बाद रानीपुर मोड़ की ओर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के रोतूकी बेला थत्यूड़ के रहने वाले महेंद्र सिंह हरिद्वार के ज्वालापुर में फसल बेचने के लिए आये थे। उनके पास गांव के कई दूसरे लोगों की भी फसल थी। ज्वालापुर सब्जी मंडी में फसल बेचने के बाद रविवार को ई-रिक्शा से जब महेंद्र 72 हजार की नगदी से भरा बैग लेकर बस अड्डे की तरफ जा रहे थे तभी आर्य नगर के पास पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा में से बैग उठा लिया। जब तक महेंद्र शोर मचाते आरोपी बैग उठाकर रानीपुर मोड़ की ओर फरार हो चुके थे।
ई-रिक्शा होने की वजह से महेंद्र बदमाशों का पीछा नहीं कर पाए। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही ज्वालापुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और बाद में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज देख कर ही पता चला कि आरोपी रानीपुर मोड़ की तरफ फरार हुए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।