उत्तराखंड: लॉकडाउन के दौरान कैश की किल्लत दूर करने के लिए अल्मोड़ा के डीएम की अच्छी पहल, दूसरे जिलों के प्रशासन के लिए भी है सीख
लॉकडाउन के दौरान के दौरान लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार और प्रशासन अपने-अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
अल्मोड़ा के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शहर के लोगों की कैश की किल्लत दूर करने के लिए अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने रानीखेत के कुरेशियन मोहल्ले, सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार में एटीएम वैन की सुविधा दी है। डीएम ने बताया कि चूंकि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए रुपयों की किल्लत ना हो इसके लिए प्रशासन की तरफ ये कदम उठाया गया है। प्रशासन इस बात का खास ख्याल रख रहा है कि वक्त-वक्त पर एटीएम को सैनेटाइज किया जाकि। ताकि इससे किसी को भी कोरोना संक्रमण का खतरना हो।
फोटो: न्यूज नुकक्ड़
डीएम नितिन भदैरिया के मुताबिक सील किये गए इलाकों में आंगनबाड़ी के अंतर्गत टेक होम राशन से लाभांवित महिलाओं को उनके घर जाकर राशन दिया जा रहा है ताकि उन्हें खानी-पीने की दिक्कतें नहीं हो। साथ ही इन इलाकों के लोगों के लिए जरूरी दवाओं का भी इंतेजाम किया जा रहा है। वहीं डिप्टी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों का मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)