नैनीताल: सरकारी स्कूल के छात्रों के अच्छे दिन आने वाले हैं!
नैनीताल के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
सरकारी स्कूलों की आधुनिकरण और कोविड-19 से बचाव के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने जिले के शिक्षा विभाग को 2 करोड़ 52 लाख 50 हजार का बजट जारी किया है। इस बजट से जिले में कोविड-19 से बचाव के अलावा स्कूलों को स्मार्ट क्लास भी बनाई जाएगी। इस बजट से शिक्षा विभाग स्कूल खोलने से पहले कोविड-19 के बचाव और स्कूलों की दशा और दिशा को सुधरेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार की तरफ से अभी स्कूलों को खोले जाने के लिए कर कोई गाइडलाइन उनको नहीं आई है। लेकिन स्कूल खोने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। कमलेश गुप्ता ने बताया कि इस बजट से साउंड डिवाइस, एलईडी टीवी और इंटरनेट सिस्टम स्कूलों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा इसी बजट से स्कूलों की रंगाई पुताई कक्षाओं में वाइट बोर्ड के अलावा दूसरी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएंगी।