नैनीताल: जिस कॉलेज में अमिताभ बच्चन ने की थी पढ़ाई, वहां क्यों मचा है बवाल?
नैनीताल के फेमस शेरवुड कॉलेज पर ओनरशिप को लेकर चल रही लड़ाई में अब नया मोड़ा आ गया है।
स्कूल पर लखनऊ डायसिस ने अपना अधिकार बताते हुए प्रिंसिलप अमनदीप संधू और नवनियुक्त प्रिंसिपल पीटर इमैनुएल को फर्जी करार दिया है। प्रिंसिपल पद और स्कूल पर स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद के बीच लखनऊ डायसिस के विधिक सलाहकार राकेश सोबती नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि स्कूल के शुरुआत से ही से शेरवुड कॉलेज पर लखनऊ डायसिस का अधिकार है।
इससे पहले आगरा डायसिस ने स्कूल के प्रिंसिपल अमनदीप संधू को भ्रष्टाचारी बताते हुए पद से हटाने की बात कही थी। साथ ही पीटर एमैनुएल को स्कूल का प्रिंसिलप नियुक्त किया। वहीं, अब लखनऊ डायसिस ने दोनों प्रधानाचार्य और इनकी संस्था को फर्जी बताते हुए इन पर कार्रवाई करने की मांग की है। लखनऊ डायसिस ने हाईकोर्ट में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर की गई है, ताकि लखनऊ डायसिस का स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल पर स्वामित्व मामले पर पक्ष सुना जा सके।
लखनऊ डायसिस के विधिक सलाहकार ने कहा कि स्कूल के शुरुआत से ही से शेरवुड कॉलेज पर लखनऊ डायसिस का अधिकार है। 1976 में अवैधानिक तरीके से चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने डायसिस और संपत्ति का बंटवारा कर दिया और नैनीताल के शेरवुड और आल सेंट कॉलेज पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद से इन संपत्तियों के लिए चर्च ऑफ लखनऊ डायसिस उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट और जिला अदालत कानपुर में केस लड़ रही है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने लखनऊ डायसिस के हक में फैसला सुनाया है और इसी के आधार पर नैनीताल के स्कूल पर लखनऊ डायसिस का अधिकार है और स्कूल पर अधिकार जता रहे दोनों प्रिंसिपल और उनके लोग फर्जी हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है।