NainitalNewsउत्तराखंड

नैनीताल: हल्द्वानी के मार्केट में महिला टॉयलेट को लेकर निगम के दावे की सच्चाई क्या है?

नैनीताल के हलद्वानी के ज्यादा मार्केट में आज भी महिला टॉयलेट नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं के कई बार काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

मोदी सरकार के प्रोत्साहन के बाद भले ही आज देश के लगभग हर घर में शौचालय बन गया हो। पब्लिक प्लेस पर भी महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन नैनीताल के हलद्वानी के ज्यादा मार्केट में आज भी महिला टॉयलेट नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं के कई बार काफी परेशानी उठानी पड़ती है। महिलाओं को शौचालय के लिए बेस अस्पताल जाना पड़ता है। भीड़भाड़ वाले पटेल चौक, सदर बाजार, मीरा रोड, कारखाना बाजार, साहूकारा लाइन का बुरा हाल है। ज्यादातर बाजारों में शौचालय हैं ही नहीं। जहां हैं भी तो बदहाल स्थिति में हैं।

नगर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले बाजारों में शौचालयों नहीं होने से परेशान तो सब हैं मगर कोई आवाज नहीं उठाता। कुछ बाजारों में शौचालय के नाम पर पेशाबघर बनाए गए हैं लेकिन इनमें भी महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बाजारों में कई दुकानों पर महिलाएं काम कर रही हैं। खरीदारी करने आईं महिलाओं को चार घंटे बाजार में रहना पड़े तो परेशानी होती है। नगर निगम का दावा है कि क्षेत्र में 19 सुलभ शौचालय हैं। बाजार क्षेत्र में नौ सुलभ शौचालय हैं। जबकि मीरा मार्ग में स्थित शौचालय के आसपास अतिक्रमण कर लिया गया है जिस वजह से शौचालय ढक गया है। यहां एक और शौचालय है लेकिन महिलाओं के लिए वहां सुविधा नहीं है। सदर बाजार में एक स्कूल के नीचे शौचालय बनाया गया है। वहां गंदगी रहती है। कारखाना बाजार का भी यही हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *