नैनीताल: कोरोना वॉरियर की मौत, सीएम ने जताया दुख
नैनीताल के पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) राजीव मोहन की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।
दिल्ली में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरोना वॉरियर की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। एसपी यातायात राजीव मोहन का शव मंगलवार को उनके फतेहपुर ईसाई नगर आवास पर पहुंचा। बुधवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एडीएम एसएस जंगपांगी, एसपी ऊधमसिंह नगर देवेन्द्र पींचा, सीओ भूपेन्द्र धोनी व एसपी सिटी जगदीश चन्द्र मौजूद रहे।
गांव में राजीव मोहन के पड़ोसी आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि राजीव मोहन के पिता सुरेंद्र सिंह और माता गांव में ही रहते हैं। कुछ समय से वे हल्द्वानी में ही हैं। राजीव के पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एसबीआई में कार्यरत रहे और वहां से भी रिटायर हो चुके हैं।