उत्तराखंड में शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ पहले चरण का पंचायत चुनाव, जानिए कितना रहा वोटिंग प्रतिशत
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया।
पहले चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही साढ़े दस हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों में कैद हो गई। शाम 4 बजे तक का ही मतदान प्रतिशत सामने आ पाया है। शाम 4 बजे तक 58.96 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि अभी फाइनल आकंड़ा आना बाकी है। बाकि का आंकड़ा जुड़ते ही मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है।
पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत प्रदेश के तीस ब्लॉक में 2464 ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान हुआ। इसके लिए 10 हजार 621 प्रत्याशी अपनी किस्तम आजमा रहे हैं।
प्रदेश में पहले चरण में उम्मीद से कम मतदान हुआ है। शुरूआती 2 घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। सुबह 10 बजे तक पूरे राज्य में सिर्फ 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान का आंकड़ा 12 बजे तक 30 प्रतिशत तक पहुंचा। शाम 4 बजे तक 58 प्रतिशत क्रॉस कर पाया।
पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर में मैदानी क्षेत्र देहरादून और ऊधमसिंह नगर के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा। दोपहर 2 बजे तक इन जिलों में 41 से 45 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं देहरादून और ऊधमसिंह नगर जैसे जिले में 50 से 53 प्रतिशत के बीच मतदान चल रहा था।
पंचायत चुना के दूसरे चरण में अब 31 विकासखंडों के लिए 11 अक्टूबर को और तीसरे चरण में 28 विकासखंडों के लिए 16 अक्टूबर को मतदान होगा। आखिरी चरण का मतदान आयोग के लिए सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि तीसरे चरण में राज्य के सबसे दूर दराज के विकासखंडों में वोटिंग होनी है।