पौड़ी गढ़वाल: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, 200 यूनिट बिजली का इतना बिल भेजा, जितना पूरी जिंदगी का बिल ना आए
कीर्तिनगर में एक उपभोक्ता को बिजली विभाग ने 24 लाख रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया है।
पौड़ी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता का बिजली बिल इतना ज्यादा भेज दिया कि जितना शायद वो पूरी जिंदगी में इस्तेमाल ना कर पाए। मामला मणी चोरास गांव का है। यहां बसंती देवी को विद्युत विभाग ने 24 लाख 56 हजार 500 रुपये का ऑनलाइन बिल भेजा दिया है। बिल का पता तब चला जब उसकी बहु ने ऑनलाइन बिल चेक किया। इतना ज्यादा बिल देख पूरा परिवार सदमे में है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि सिर्फ 200 यूनिट बिजली खपत का इतना ज्यादा बिल कैसे आ गया है। इससे पहले भी विभाग परिवार को 24 हजार रुपये का बिल भेज चुका है।
विद्युत विभाग इससे पहले भी कई और लोगों को गड़बड़ बिल भेज चुका है। कुछ वक्त पहले भडाली में एक व्यक्ति को विभाग ने 9 लाख रुपए का बिल भेजा था। इन गड़बड़ियों पर कीर्तिनगर के एसडीओ अनिल सिंह ने कहा कि मीटर में खराबी की वजह से ऐसा हुआ होगा। बिल को सुधारकर दोबारा भेजा जाएगा।