उत्तराखंड: पीसीएस परीक्ष का फाइनल रिजल्ट जारी, नैनीताल के हिमांशु ने किया टॉप, यहां देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा- 2016 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 5 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर, 17 अभ्यर्थी पुलिस उपाधीक्षक बने हैं। नैनीताल के हिमांशु ने टॉप किया है।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा- 2016 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी किए गए थे। इसकी मुख्य परीक्षा 27 मई और और इंटरव्यू 28 मई से 31 मई के बीच आयोजित किए गए थे। अभ्यर्थी परीक्षा का रिलजल्ट https://ukpsc.gov.in/ पर देख सैकते हैं।
डिप्टी कलेक्टर:
जितेंद्र वर्मा, कुमकुम जोशी, हिमांशु कफालटिया, गौरव पांडे और संदीप कुमार डिप्टी कलेक्टर बने हैं।
पुलिस उपाधीक्षक:
अंकित कंडारी, अस्मिता ममगांई, रीना, ओशीन जोशी, विमल रावत, हर्ष वर्धिनी सुमन, वैभव सैनी, नताशा सिंह, विवेक सिंह कोटियाल, प्रशांत कुमार, नीरज सेमवाल, सुमित पांडे, नितिन लोहानी, अभिनव चौधरी, प्रवेज अली, निहारिका सेमवाल, विभा दीक्षित का चयन पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) के पद पर हुआ है।
जिला कमांडेंट होमगार्ड:
नितिन काकेरवाल, निर्मल जोशी का चयन जिला कमांडेंट होमगार्ड (गृह विभाग) के पद पर हुआ है।
अधीक्षक कारागार:
अनुराग मलिक, सुमित त्रिपाठी का चयन अधीक्षक कारागार (गृह विभाग) के पर हुआ है।
सहायक आयुक्त:
सहायक आयुक्त (वित्त विभाग) में अमित कुमार, शिवांग सेठ, अभिषेक सिंह हयांकी, अविनाश दीपक चयनित हुए।
वित्त अधिकारी:
ऐकता पंजवाणी, अजय कुमार, दीपिका चौहान, आशीष कुमार खुडलानी, प्रणव कुमार, प्रशांत कुमार, हेम कांडपाल, स्मिता लोशाली, मनीष कुमार श्रीवास्वत, विदूषी भट्ट वित्त अधिकारी बने हैं।