DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: अब पैरा मिलिट्री अस्पतालों में भी फ्री में आप करा सकते हैं इलाज, सरकार का बड़ा फैसला

उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। गोल्डन कार्ड धारक अब पैरा मिलिट्री फोर्स अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में स्थापित आईटीबीपी, एसएसबी और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स के अस्पतालों को योजना में सूचीबद्ध कर लिया है। सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा राज्य के पहाड़ी इलाके को लोगों को मिलेगा। क्योंकि पैरा मिलिट्री फोर्स के ज्यादातर अस्पताल पहाड़ी जिलों में संचालित हैं। एसएसबी और आईटीबीपी के अस्पताल भी ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ही हैं। ऐसे में वहां के गोल्डन कार्ड धारकों को सबसे ज्यादा इस योजना का फायदा अब मिलेगा।

पैरा मिलिट्री फोर्स के अस्पतालों में सैनिकों और उनके परिजनों को अब तक इलाज मिलता रहा है, लेकिन अब आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध होने से अब गोल्डन कार्ड धारक भी इन अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

ये हैं वो पहाड़ी इलाके, जहां सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा:

चमोली में एसएसबी हॉस्पिटल ग्वालदम, आठवीं बटालियन आईटीबीपी हॉस्पिटल गौचर, चंपावत में पांचवीं बटालियन एसएसबी, 36 बटालियन आईटीबीपी फोर्स चंपावत, नैनीताल में यूनिट हॉस्पिटल आईटीबीपी, उत्तरकाशी में 35 बटालियन आईटीबीपी हॉस्पिटल महिडांडा, देहरादून में आईटीबीपी हॉस्पिटल सीमाद्धार, 12 बटालियन आईटीबीपी मातली के अलावा चमोली के औली में माउंटेरिंग एंड स्किल इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल है। इन सभी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारक को फ्री सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *