पिथौरागढ़: इंटरनेशनल बॉक्सर कैप्टन धरम चंद के नाम पर बनेगा बॉक्सिंग रिंग
इंटरनेशनल बॉक्सर धरम चंद के नाम पर एक बॉक्सिंग रिंग बनेगा।
धरम चंद के निधन पर पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि धरम चंद ने भारत का नाम दुनिया में रौशन किया। अपनी कोशिशों से वो नई खेल प्रतिभाओं को निखार रहे थे। उनका निधन खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है। कैप्टन धरम चंद युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक बॉक्सिंग रिंग बनाना चाहते थे। इसके लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई है। इस बॉक्सिंग रिंग का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
विधायक चंद्रा पंत के साथ ही बॉक्सर धरम चंद के निधन पर सीमांत जिले के खिलाड़ियों और कई संगठनों में शोक जताया है। पिथौरागढ़ के गांधी चौक में विभिन्न संगठनों ने शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि कैप्टन धरम चंद का जीवन बाक्सिंग को समर्पित था।