पिथौरागढ़: दिल दहला देने वाली घटना, घर में मिली तीन लाश
पिथौरागढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां विकासखंड बेरीनाग के चचरेत गांव में एक मकान में दो साल की बच्ची समेत मां-बाप का शव मिल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक चचरेत गांव में नारायण सिंह मेहरा अपनी पत्नी सरिता देवी और दो साल बेटी गीतांजलि के साथ रहते थे। शुक्रवार को जब उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो गांववालों ने नारायण के बड़े भाई को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वो वहां पहुंचे और फिर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो वह सकते में पड़ गये। नारायण सिंह मेहरा का शव घर के अंदर फंदे में झूल रहा था। जबकि उनकी पत्नी सरिता देवी और उनकी 2 साल की बेटी गीतांजलि का शव बेड पर पड़ा था।
बताया जा रहा है कि मृतक नारायण सिंह में दिल्ली रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार को वह चौकोड़ी अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और अपनी ससुराल से अपनी पत्नी सरिता देवी और बेटी को लेकर गुरुवार को सांईं 5 बजे अपने गांव चचरेत पहुंचा। पत्नी 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। उनका विवाह 2015 में हुआ था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।