उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक पुजार की लाश पेड़ से लटकी मिलने से सनसनी मच गई है।
घटना नाचनी स्थित तल्लाजोहार के खतेड़ा ग्राम पंचायत की है। यहां भकुंडा गांव के निवासी पंडिताई करने वाले एक पुरोहित का शव सुनसान जंगल के एक पेड़ की टहनी के सहारे रस्सी से लटकता हुआ मिला है। कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ को शक है पुजारी ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी तक मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही अपने भाई के साथ बंटवारा होने के बाद से पुजारी तनाव में था। मौत का पता घरवालों को तब चला जब वो सुबह घर से निकले और शाम तक नहीं लौटे। इसके बाद घरवालों ने गांववालों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान पास के जंगल में उनका शव पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।