पिथौरागढ़: रई-धनौड़ा जंगलों में फिर भड़की आग, वन्य संपदा को भारी नुकसान
पिथौरागढ़ के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। रविवार को रई धनौड़ा और सातसिलिंग क्षेत्र के जंगलों में आग लग गई।
चीड़ के पिरूल की वजह से आग देखते ही देखते जंगल में तेजी से फैल गई। आग की वजह से वन्य संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। गणाई गंगोली में जंगल की आग आयुर्वेदिक अस्पताल और जीजीआईसी परिसर के पास तक पहुंच गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
सातसिलिंग क्षेत्र के थाने के पास के जंगल में भी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। रविवार को चीड़ के जंगल से आग की लपटें और धुआं उठता रहा। जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाओं की वजह से जंगली जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। इधर वन विभाग के अधिकारियों ने किसी के भी वनों में आग लगाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।