उत्तराखंड: कोरोना संकट में इस इलाके के लिए बड़ी खुशखबरी, 120 रुपये की दवा सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी
उत्तराखंड में लॉकडाउन और कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं। इस बीच अल्मोड़ा से अच्छी खबर आई है।
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत वासियों के लिए इस कोरोना महामारी में बड़ी खुशखबरी है। रानीखेत के गोविंद मेहरा राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र को खोल दिया गया है। लम्बे समय से क्षेत्र वासी इसकी मांग कर रहे थे। औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक करन मेहरा और उप जिला अधिकारी अभय प्रताप ने किया।
औषधि केंद्र खुलने से स्थानीय लोग बेदह खुश हैं। सरकार के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है और खुशी जाहिर की है। लोगों ने कहा कि अब उनको इसका लाभ मिलेगा और गरीब आदमी को सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
वहीं, क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रानीखेत में जन औषधि केन्द्र खुलने से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधा मिलेगी। यहां पर बहुत सस्ती दरों में दवां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसका वो स्वागत करते हैं।
जन औषधि केंद्र से लोगों को क्या फायदा होगा?
इस औषधि केंद्र में बहुत सारी दवाएं बाजार दाम से आधे से कम कीमत पर मिलेंगी। जो दवाएं बाजार में 120 रुपये में मिल रही हैं, वो दवाएं यहां पर सिर्फ 20 रुपये में मिल जाएंगी। 20 से 30 फीसदी की लागत में यहां पर दवाइयां मिल जाएंगी। जो सैनिटरी पैड बाजार में 10 रुपये का मिलता है वो यहां पर सिर्फ एक रुपये में महिलाएं खरीद सकती हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)