NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: ठग गिरोह का भंडाफोड़, सेटटॉप बॉक्स की डीलरशिप के नाम लगाया 77 लाख का चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार

देवभूमि उत्तराखंड में एक नामी टेलीकॉम कंपनी के सेटटॉप बॉक्स की डीलरशिप के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

आपको बता दें, सेटटॉप बॉक्स की डीलरशिप के नाम पर व्यापारियों से 77 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और कंनपी के नाम पर तैयार किए गए दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो मामले में अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कचनालगाजी निवासी मनोज जैन ने 22 अगस्त को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि रुद्रपुर निवासी राजेश झाम ने 20 जुलाई को एक व्यावसायिक डील करने के लिए उसे रुद्रपुर बुलाया। रुद्रपुर पहुंचने के बाद उसने एक होटल में उसे अश्वनी कुमार, हरिद्वार निवासी सुजेना शुक्ला, स्वाति कांडपाल, निखिल गांधी, विवेक शर्मा आदि से मिलवाया।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि न्होंने टेलीकॉम कंपनी की फ्रेंचाइची और स्टूडियो के नाम पर करीब 67 लाख की ठगी कर ली। इसके बाद 10 लाख रुपये और ऐंठ लिए। एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में थाना बेउर, पटना (बिहार) निवासी अश्वनी कुमार और ग्रेटर नोएडा (यूपी) निवासी विनोद राय और नेहरू कॉलोनी देहरादून निवासी प्रशांत संगल को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में 27 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की बात सामने भी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *