उत्तराखंड पुलिस पर उत्तर प्रदेश में हमला! वांछित आरोपी को गिरफ्तारी करने गई थी टीम
उत्तरखंड पुलिस पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के बढ़ापुर थाना इलाके में हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के गदरपुर थाने के उप-निरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में एक टीम भगोड़े आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी के बाढ़ थाना इलाके में शनिवार रात को पहुंची थी। जैसे ही उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि परिजनों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान दांत से भी काटा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू को उसके परिजों ने छुड़ाने की कोशिश भी की। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र दयाल विभिन्न राज्यों विभिन्न थानों में वांछित आरोपी है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई काशीपुर थाने और बाजपुर थाने में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है। गदरपुर पुलिस ने पुलिस टीम पर हमले के आरोप में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।