उत्तराखंड: कोरोना काल में 3 दिन तक भूखे परिवार के लिए देवदूत बनी खाकी
कोरोना काल में कैसे पुलिसवाले लोगों के लिए मसीहा बन रहे हैं इसकी एक खबर उत्तराखंड से आई है। यहां तीन दिन से भूखे परिवार के लिए एक सिपाही राशन लेकर पहुंचा तो परिवार की आंखें भर आईं।
सिपाही ने खुद के रुपयों से परिवार को ये मदद पहुंचाई है। दरअसल एक परिवार जादूगर रोड पर किराये पर रह रहा है। परिवार का मुखिया ट्रक ड्राइवर हैं और तीन दिन पहले उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया गया है। एडमिट करने के वक्त सिपाही रघुवीर सिंह ने किसी भी जरूरत के लिए उसके बच्चों को अपना मोबाइल नंबर दे दिया था।
घर की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से ड्राइवर की पत्नी और दोनों बच्चे तीन दिन से भूखे थे। परेशानी की हालत में ड्राइवर की पत्नी ने सिपाही को फोन कर घर में राशन नहीं होने की बात बताई। जिसके बाद पुलिसकर्मी रघुवीर आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले समेत दूसरा सामान लेकर उसके घर पहुंचे। मदद के लिए ड्राइवर की पत्नी ने उनका आभार व्यक्त किया। सिपाही रघुवीर के इस नेक काम की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने रघुवीर के इस काम के लिए उनकी जमकर तारीफ की।
सिपाही के मदद के बाद दूसरे पुलिस अधिकारी भी मदद को आगे आए। इंस्पेक्टर राजेश साह ने भी मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने अपनी जेब खर्च से ड्राइवर के परिवार को एक माह का राशन पहुंचाया। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि जब तक उनके परिवार का मुखिया कोरना बीमारी से ठीक होकर घर वापस नहीं आ जाता, तब तो वो परिवार की हर संभव मदद करेंगे।