उत्तराखंड: स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, अभ्यर्थियों ने खड़े किए गंभीर सवाल
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
आगामी सत्र में अल्मोड़ा जिले के ज्यादातर स्कूलों को शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग कराकर गेस्ट शिक्षकों को स्कूल आंवटन किए जा रहे हैं। प्रवत्ता में 433 के, सापेक्ष 346 और एलटी में 81, सापेक्ष 43 गेस्ट टीचरों को मंगलवार को स्कूल आवंटन किए। बाकि अन्य स्कूलों में गेस्ट टीचरों की न्युक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने विभाग द्वारा की जा रही काउंसिलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अल्मोड़ा जिले में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि गेस्ट टीचरों की काउसिंलिग के बाद जनपद में शिक्षकों की कमी दूर होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिले में में प्रवत्ता में 433, सापेक्ष 346 और एलटी में 81, सापेक्ष 43 गेस्ट टीचरों को मंगलवार को स्कूल आवंटन किए गए। वहीं, अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि गेस्ट टीचर काउंसिलिंग में गुमराह किया जा रहा है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)