उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश ने कोहराम मचा रखा है। बागेश्वर के कपकोट ब्लाक में हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है।
बागेश्वर में बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आने से 17 सड़कें आवागन के लिए बंद पड़ी हैं। गरुड़ के उखड़खुली गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। ग्राम पंचायत उड़खुली में हुई तेज बारिश से जोगा राम पुत्र पदम राम का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रभावित ने किसी दूसरी जगह पर शरण ली है। राजस्व उप-निरीक्षक किशोर कांडपाल ने क्षति का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट सौंप दी है।
वहीं, कपकोट इलाके में बारिश से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सड़कें बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को करीब 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। प्रसूता और बीमार लोगों को डोली के जरिए सड़क तक लाया जा रहा है। इसके अलावा संचार सेवाएं भी ठप पड़ी हैं। साथ ही इस इलाके में बिजली और पानी का संकट भी गहरा गया है।
बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार ने बताया कि बारिश और भूस्खलन से बंद पड़ी सड़कों को खोने के लिए कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम पूरी तरह अलर्ट पर है। अधिकारी और कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर काम को अंजाम दे रहे हैं। डीएम ने बताया कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तेज गति से सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।