उत्तराखंड में कोरोना का ‘डरावना’ रूप! लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा केस, जानिए अपने शहर का हाल
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार किस तरह बढ़ गई है इस बाद का अंदाजा लगातार दूसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामलों से लगाया जा सकता है।
लगातार दूसरे दिन यानी गुरूवार को भी राज्य में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1015 नए केस आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,226 पहुंच गई है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कहर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बरप रहा है।
यहां रोजाना 150-200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आज अल्मोडा़ में 24 बागेश्वर में 18 चमोली में 24 चंपावत में 0, देहरादून में 275, हरिद्वार में 157, नैनीताल में 118, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 248 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आए हैं।
वहीं, आज 521 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जबकि 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है। प्रदेश में आज 1015 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8,955 पहुंच गई है।