उत्तराखंड में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट शुरू, रोडवेज कर्मचारियों की सरकार से गुहार
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। ज्यादातर सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं बंद हैं।
जिसकी वजह से अब वहां काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। उत्तराखंड में रोडवेज बसें पिछले करीब पौने दो महीने से नहीं चल रही है। और आने वाले अभी करीब 17 दिनों तक बसों के चलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। बसें नहीं चलने की वजह से विभाग को कोई आमदनी भी नहीं हो रही है। हालत ये है कि विभाग अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रहा है।
अल्मोड़ा से रोडवेज की 54 बसों को संचालन होता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी बसें खड़ी हैं। इसकी वजह से सिर्फ एक जिले से रोडवेज को अब तक डेढ़ करोड़ का नुकसान हो चुका है। अल्मोड़ा डिपो में 225 कर्मचारी कार्यरत हैं। उनका कहना है कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से कर्मचारियों को आर्थिक मोर्चे पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनका वेतिन दिया जाए।
अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट