उत्तराखंड: SSB मुख्यालय से लापता जवान का अब तक सुराग नहीं, तलाश जारी
अल्मोड़ा के SSB मुख्यालय से गायब जवान का डेढ़ दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया है।
खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है और बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से शुक्रवार को 40 जवानों की कंपनी अल्मोड़ा मुख्यालय लौटी। यहां पत जब सुबह जवानों की हाजिरी ली गई तो उसमें राजेंद्र चंद नहीं मिला। इसके बाद एसएसबी बटालियन के इंस्पेक्टर ने अल्मोड़ा में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से उसे ढूंढा भी जा रहा है, लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेंद्र चंद जम्मू-कश्मीर के चेनानी का रहने वाला है। उसके पिता नाम शंकर चंद्र है। जवान की उम्र 31 साल है। अल्मोड़ा कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी कि राजेंद्र कल से लापता है। राजेंद्र को ढूंढने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है। हर जगह जवानी की तलाशी ली जा रही है।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट