उत्तराखंडः STF ने 10 हजार के इनामी बदमाश गजनी को किया गिरफ्तार, हरिद्वार में हुई दो डकैती में था शामिल
हरिद्वार के कनखल और कलियर में हुई डकैती का मुख्य आरोपी सैफ अली को एसटीएफ ने देर रात किया गिरफ्तार।
सैफ अली ने अपने साथियों के साथ 2018 में डकैती कर फरार हो गया था। जिसको उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने यूपी के इस्लामनगर से देर रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है । आरोपी सैफ अली उर्फ गजनी पर 10 हजार रुपये का भी नाम था।
दरअसल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर उत्तराखंड में अगस्त महीने में एक अभियान चलाया है जिस अभियान के तहत उत्तराखंड के फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ तेज की जा रही है जिसके चलते एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली और साल 2018 में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल और कलियर से डकैती कर गैंग के साथ आरोपी सैफ अली उर्फ गजनी फरार हो गया था । जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जो देर रात मुखबिर की सूचना पर यूपी के इस्लाम नगर में चलाए गए सर्चिंग अभियान के तहत अरेस्ट किया गया है।
बता दें कि इससे पहले स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा गजनी के गैंग के इनामी मूंगी उर्फ श्यमबाबू उर्फ आरिज, फाला पुत्र शिब्बु निवासी जाफरपुर मुरादाबाद और दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर निवासी जाफरपुर, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया था।