उत्तराखंड: गढ़वाल में क्वारंटाइन सेंटर में महिला की मौत से हड़कंप, जिले में ये छठीं मौत
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर है। गढ़वाल के क्वारंटाइन सेंटरों में मौत का सिलसिला जारी है। क्वारंटाइन सेंटर में 6ठीं मौत हो गई है।
पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक में एक महिला की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये महिला कुछ समय पहले ही दिल्ली से अपने परिवार के साथ घर लौटी थी। बीती 29 मई को महिला को बुखार होने पर स्वास्थ्य टीम द्वारा दवा दी गई थी, इसके बाद महिला ठीक भी हो गई थी, लेकिन देर रात अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और क्वारंटइन सेंटर में ही उसकी मौत हो गई।
कहां से आई थी महिला?
महिला अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ दिल्ली से थलीसैंण ब्लॉक लौटी थी। महिलाओं को परिवार समेत क्वारंटाइन किया गया था। महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। कोरोना संदिग्ध होने की वजह से मृतका का सैंपल लिया जाएगा। महीला की मौत के साथ ही जिले के क्वारंटाइन सेंटर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है, वहीं, एक व्यक्ति क्वारंटाइन के बाद अपने घर चला गया था, जिसकी मौत उसके घर में ही हुई थी। ऐसे में सवाल ये पूछा जा रहा है कि आखिर पौड़ी जिले के क्वारंटाइन सेंटर में मौत क्यों हो रही है। सवाल यह भी है कि क्वारंटाइन सेंटर में किस तरह की व्यवस्थाएं? इस तरह के कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब प्रशासन को देने होंगे।
(पौड़ी गढ़वाल से इन्द्रजीत असवाल की रिपोर्ट)