टिहरी गढ़वाल: मांग के मुताबिक सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण नाराज
टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विधानसभा के मदन नेगी-नौताड़ डोबरा चांठी रोड का प्रशासन ने निर्माण कराया है, लेकिन ये निर्माण ग्रामीणों के मन के मुताबिक नहीं हुआ जिसे स्थानीय लोग नाराज हैं।
लोगों का कहना है कि उन्होंने PWD से सही संस्था द्वारा नौताड़ गांव के नीचे से सड़क बनाई जाए, लेकिन विभाग ने गलत एलाइनमेंट देकर रोड का सत्यानाश कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों की जिद की वजह से सड़क का गलत तरीके से निर्माण हुआ, जिससे स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि सड़क के दोनों छोर ऊपर की तरफ कर पानी का ढाल गांव की ओर कर दिया गया है, जिससे भविष्य में बारिश का पानी और मलवा गांव में आ जाएगा। जिससे भूस्खलन का खतरा है। इतना ही नहीं सड़क के ऊपर पौराणिक नागराजा नरसिंह देवता के मंदिर का रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में लोग मंदिर तक भी नहीं जा पाएंगे। लोगों ने PWD से उनके खेतों, नहर, फलदार पेड़ों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।