NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: एक ही गांव में एक साथ उठी तीन दोस्तों की अर्थी, सभी की भर आई आंखें

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव से तीनों दोस्तों की एक साथ ही अर्थी उठी।

ग्राम नई बस्ती पचपेड़ा नानकमत्ता के रहने वाले कुंवर पाल, बबलू और बबलू का साला मोहन स्वरूप शनिवार सुबह बाइक से पिपरिया फार्म पुलभट्टा में मजदूरी पर भूसी भरने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि विरेंद्रनगर मोड़ पर उलटी दिशा से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कुंवर पाल बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहन स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहन स्वरूप को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा और हरविंदर कुमार ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी।

एक ही गांव के तीन तीन दोस्तों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। गांव से एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो सभी की आंखें भर आईं। एक ही घर से जब जीजा-साले की अर्थी उठी तो परिजनों के विलाप से हर कोई गमगीन हो गया। बबलू, उसका साला मोहन स्वरूप और अन्य साथी कुंवरपाल गहरे दोस्त थे। बताया जा रहा है कि तीनों एक साथ ही मजदूरी करने के लिए जाते थे। ये संयोग है कि तीनों एक साथ दुनिया को भी अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *