Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में दो हजार बेसिक शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए पूरी खबर

उत्तराखंड में दो हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बेसिक शिक्षा नियमाली जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रदेश में अपात्र शिक्षा मित्रों की जगह पर ये भर्ती होगी। जिन शिक्षा मित्रों ने डीएलडी और टीईटी अब तक नहीं की है, सरकार ने उन्हें अपात्र की श्रेणी में रख दिया है। प्रदेश में अपात्र शिक्षा मित्रों की संख्या 2 हजार है। 31 मार्च 2019 तक डीएलएड या टीईटी न कर पाए शिक्षकों का अपात्र माना गया है। इन्ही शिक्षकों के जगह को प्रदेश के सभी डीईओ को भरने का निर्देश दिया गया है।

2015 में हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में सहायक अध्यपक बनाए करीब 2800 शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक की तरह 4200 रुपये ग्रेड पे देने का आदेश दिया था। नियमावली के मुताबिक, ये शिक्षक भी इस पद को अपात्र हो चुके हैं। 2015 में हाईकोर्ट के आदेश पर 2800 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया था। इनमें से करीब 1200 शिक्षक ही टीईटी कर पाए। इसके बाद 2013-14 में मानदेय आधारित 1070 शिक्षा मित्रों में भी करीब 329 ही टीईटी कर पाए। जो शिक्षा मित्र डीएलएड या टीईटी नहीं कर पाए हैं उन्होंने सरकार से टीईटी करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है।

Subscribe our Youtube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCPAwc0zKN7wOtj11J8seYkg

Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/News-Nukkad-230719460984075/

Follow us on Twitter: https://twitter.com/News_Nukkad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *