उधम सिंह नगर: कोरोना महामारी का नियम तोड़ना युवक को बहुत भारी पड़ गया!
काशीपुर में कोराना पॉजिटिव युवक के होम आइसोलेशन का नियम तोड़ने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर के काशीपुर में युवक को कोरोना महामारी का नियम तोड़ना भारी पड़ गय है। उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया में एक यवक की तबीयत खराब होने पर उसका कोरना टेस्ट कराया गया। सरकारी अस्पताल में उसका 20 अक्टूबर को सैंपल लिया गया और 23 अक्टूबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवक को पांच नवंबर तक होम आइसोलेट कर दिया।
कुछ दिनों तक तो वो आइसोलेट रहा, लेकिन जब होम आइसोलेशन का वक्त पूरा होने में कुछ दिन बचे तब वो चार नंवबर को होम आइसोलेशन तोड़ कर यूपी में एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में चला गया। चार नवंबर को स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए हेल्थ टीम जब उसके घर पहुंची तो वो नहीं मिला। फोन करने पर युवक ने बताया कि वो शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ है। जिसकी शिकायत होम आइसोलेशन प्रभारी डॉ. प्रवेंद्र तिवारी ने काशीपुर कोतवाली में की। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।