NewsUttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी: झील में डूबने से 14 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तरकाशी के भटवाड़ी के मनेरी में झील में डूबने से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे का नाम लकी बताया जा रहा है।

बच्चा अपने दोस्तों के साथ मनेरी झील के पास एक दूसरी झील में नहाने गया था। इस दौरान वो नहाते-नहाते झील में उस जगह पर चला गया जहां करीब 50-60 फीट की गहराई थी। यहीं पर डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे का शव निकलवाया और उसे परिजनों क सौंप दिया। मौत के बाद से ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

न्यूज नुक्कड़ से बात करते हुए मनेरी थाने के इंस्पेक्टर खुशीराम ने बताया कि दरअसल बच्चा अपने 5-6 दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था। उसके साथ उसका भाई था। नहाने के दौरान ही ये हादसा हुआ। जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। किसी तरह के मुआवजा मिलने के सवाल पर इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है और ना ही घरवालों ने इस तरह की कोई मांग की थी। बच्चे के पिता किसान हैं। साथ ही छोटे-मोटे कुछ और काम भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *