DehradunNewsउत्तराखंड

सावधान! उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आसमान से बरस रही आफत से प्रदेश वासियों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

मौसम विभाग की ओर जारी अलर्ट के मुताबिक, प्रदेश के तीन जिलों में अगले 24 घंटे में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्य के इन तीन जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के आनसुरा, कुमाऊं क्षेत्र के तीन जिलों में आज भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जिन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उनमें पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले कई दिनों से जारी बारिश के चलते राज्य के अधिकतर जिलों में आपदा जैसे हालात बन गए हैं। चमोली जिले में भूस्खलन की वजह से 10 सड़कें बंद हो गई हैं। वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें खोलने का काम प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और भनेरपाणी में बंद हो गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे खोला जा सका।

वहीं, पिथौरागढ़ कुछ ऐसे ही हालात हैं। मुनस्यारी के धापा क्षेत्र समेत कई गांवों में भूस्खलन की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है। खतरे को देखते हुए गांव में रहने वाले 47 लोगों ने मकान छोड़ दिए। फिलहाल सभी परिवार जंगल में टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं। यहां 19 जुलाई को हुई भारी बारिश से भयंकर तबाही मची थी। बारिश के बाद गांव की सड़क ध्वस्त हो गई थीं। इस दौरान कई भवन भी जमींदोज हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *