उत्तराखंड: काशीपुर में चलती रोडवेज बस से युवक ने नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के काशीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चंडीगढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस से युवक ने ढेला नदी में छलांग लगा दी।
बस में सवार युवक जैसे ही खिड़की से नदी की ओर कूदा हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ड्राइवर ने ब्रेक लगाई। नीचे उतकर देखा तो युवक कहीं नजर नहीं आया। रोड पर खून के धब्बे दिखे। इसके बाद ड्राइवर ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि ये बस काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस चंडीगढ़ से सुबह 6 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। बस में 29 यात्री सवार थे। जैसे ही बस काशीपुर की सीमा पर पहुंची युवक ने ढेला पुल पर खिड़की से नदी में छलांग लगा दी।
सूचना मिलते ही काशीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकी की तलाश शुरू की। तलाश करने पर युवक घायल अवस्था में मिला। गमीत ये रही कि युवक नदी में नहीं गिरा था। पुलिस ने युवक की पहचान उसके बैग में रखे पहचान पत्र से की। पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम गणेश दत्त भट्ट पुत्र आनन्द बल्लभ भट्ट निवासी ग्राम दन्या जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। जांत के बात पता चला कि युवक की बहन काशीपुर में ही जसपुर खुर्द में रहती है। इसके बाद पुलिस ने युवक की बहन को सूचना दी। युवक को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया।