NewsUttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी से भयावह तस्वीर! यमुनोत्री मार्ग पर भरभराकर गिरा पहाड़, ‘देवदूत’ बनकर सामने आई SDRF टीम

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरकाशी से भूस्खलन की खबर है।

बताया जा रहा है कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भनोली के पास अचानक भरभाकर पहाड़ से बड़ी मात्रा में बोल्डर गिरने लगा। पूरा रास्ता मबले से भर गया। इस दौरान यात्रा मार्ग पर दोनों तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों के यात्री मौजूद थे जो दोनों तरफ फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ के जवानों ने मलबे के बीच सड़क की दोनों तरफ फंसे 17 लोगों को बचा लिया। राहत की बात ये है कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

जिन 17 लोगों को बचाया गया है। उनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लोग रहने वाले हैं। सभी लोगों को रस्क्यू करने के बाद प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, बीच सड़क पर मलबा आ जाने से यमुनोत्री मार्ग पूरी तरफ से बंद हो गया है। मार्ग को खोलने का काम शुरू हो गया है। रास्ते में बड़ी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है। ऐसे में इसे खोलने में थोड़ा समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *