उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश लोगों का हाल बेहाल है। नदियां और नाले ऊफान पर हैं। भूस्खलन से तबाही मची हुई है।
प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कें तबाही हो गई हैं। इस बीच उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक से डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्रामीण क्षेत्र सरबढ़ियाड़ में पिछले दिनों बारिश से हुए भूस्खलन से गांव में आने-जाने के रास्ते पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं। जरूरतों की चीजों के लिए स्थानीय लोगों को बाजार जाना पड़ता है। बाजार जाते समय ग्रामीणों को उफनते नाले से होकर गुजरना पड़ता है।
सरबढ़ियाड़ इलाके के पौंटी, छानिका, गौल गांवों के संपर्क मार्ग पिछले दिनों हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से पूरी तरह तबाह हो गए हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को भी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करना पड़ता है। स़ड़क टूट जाने से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इस इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन से विस्थापित करने की अपील की है।