Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव में किस पार्टी ने लहराया परचम, 12 साल बाद किसे मिली हार?

उत्तराखंड के 121 डिग्री कॉलेजों में से 113 कॉलेजों को छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। राजधानी देहरादून के ज्यादतर कॉलेजों में एबीवीपी ने मरचम लहराया है।

देहरादून के डीएवी कॉलेज में 12 साल बाद एबीवीपी को हार मिली है। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार निखिल शर्मा अध्यक्ष बने हैं। जबकि दूसरे नंबर पर NSUI के कैंडिडेट रहे। वहीं एबीवीपी तीसरे स्थान पर रही। डीएवी में कुल 3898 वोट पड़े। कहा जा रहा ह कि दो दिन पहले हुए झगड़े की वजह से इस बार कॉलेज में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा।

राजधानी के ही दूसरे कॉलेज श्रीदेवसुमन विवि में एबीवीपी ने परमचम लहराया। सभी पदों पर उसके ही कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है। एमकेपी कॉलेज में भी सभी पदों पर एबीवीपी ने ही जीत दर्ज की। मनीषा राणा अध्यक्ष, अंकिता जगूड़ी महासचिव पद पर जीतीं। डीबीएस कॉलेज में भी सभी पदों पर एबीवीपी का जलवा दिखा।

मसूरी के एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर दिखी। इस कॉलेज में एनएसयूआई के प्रत्याशी प्रिंस पंवार ने एबीवीपी के प्रत्याशी सुमित भंडारी को 3 वोटों से हराया। बात हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कॉलेज की करें तो यहां अमन कुशवाहा अध्यक्ष चुने गए। वहीं इस बार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को रद्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *