उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर तीरथ सिंह रावत ने क्या कहा? पढ़िए
बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम का पार्टी ने ऐलान कर दिया है। आज शाम चार बजे तीरथ सिंह रावत राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे।
प्रदेश की बागडोर मिलने के बाद तीरथ सिंह रावत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, एक एक पार्टी का कार्यकर्ता हूं, और छोटे से गांव से आता हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां पहुंचूंगा। हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने और पिछले चार सालों में किए गए कामों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास करेंगे।”