लोकसभा 5वां चरण मतदान: 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान खत्म
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है। 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12 और पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटें शामिल हैं। 9 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
Rajasthan: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore and his wife Gayatri Rathore arrive at a polling station in Jaipur to cast their vote for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BKamqz0xut
— ANI (@ANI) May 6, 2019
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग:
उत्तर प्रदेश की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान हो रहा है।
बिहार की इन पांच सीटों पर वोटिंग:
बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं।
झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग:
झारखंड की कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग सीट पर मतदान हो रहा है।
राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग:
राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी।
पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग:
पश्चिम बंगाल की बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग पर मतादन हो रहा है।
मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर वोटिंग:
मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट पर वोटिंग हो रही है।
जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर वोटिंग:
जम्मू-कश्मीर की लद्दाख और अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)
2014 के लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें किसके पास थीं:
7 राज्यों में 51 सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में 51 सीटों में से 40 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी। 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। जबकि बाकी सीटों पर अन्य दलों ने जीत हासिल की थी।