बिहार: ‘समर’ ने की सद्भावना किक्रेट टूर्नामेंट की घोषणा, जानें क्या है प्रतियोगिता का मकसद और नियम
बिहार के कई इलाकों में सद्भावना की अलख जगा रही ‘समर’ संस्था ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की है।
प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी से 13 जनवरी 2023 के बीच अंशुल क्रिकेट अकादमी (ग्राउंड), नेउरा गंज पर खेला जाएगा। खास बात यह है कि प्रत्येक टीम के प्लेइंग इलेवन (11 खिलाड़ी ) में 2 खिलाड़ी-SC/ST, 2 खिलाड़ी- अल्पसंख्यक, 2 खिलाड़ी-OBC और 2 खिलाड़ी सामान्य वर्ग से होना आवश्यक है। सभी वर्ग के खिलाड़ियों की उपलब्धता टीम खुद करेगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इससे पहले ‘समर’ तीन बार इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है। अब चौथी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट में इंट्री फीस 501 रुपये रखा गया है। सभी मैच टेनिस बॉल से 10-10 ओवर के होंगे।
प्रतियोकिता का मकसद क्या है?
प्रतियोगिता से जुड़े उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा समाज विभाजनकारी दौर से गुजर रहा है। लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया गया है। ऐसे माहौल में खेल दिलों को जोड़ सकते हैं। साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए ‘समर’ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने सद्भावना कप की परिकल्पना की है।
उन्होंने बताया, जो टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं, उनमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होना जरूरी है। टीम निर्माण की यह प्रक्रिया संवाद को बढ़ावा देगा और पूर्वाग्रहों को दूर करेगा। यही वजह है कि ‘समर’ चैथी बार सद्भावना कप आयोजित करने जा रहा है।