Newsखेल

ब्रिस्बेन टेस्ट: मंगलवार को टीम इंडिया का होगा मंगलमय, ये है सीरीज की जीत का फॉर्मूला

ब्रिस्बेन में कल सिर्फ टेस्ट मैच का फैसला नहीं, बल्कि इस सीरीज़ के चैंपियन का भी फैसला होने वाला है। टेस्ट मैच कितने दिलचस्प हो सकते हैं।

इसका अंदाजा आपने सिडनी टेस्ट में और ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में लगा लिया होगा, लेकिन गाबा टेस्ट की आखिरी पारी से ना सिर्फ टेस्ट मैच, बल्कि टेस्ट सीरीज़ का भी फैसला होने वाला है। यानि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बेस्ट प्रदर्शन देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कल टीम इंडिया की क्या स्ट्रैटजी होगी। ये हम आपको बताएंगे, लेकिन सबसे पहले बताते हैं कि टेस्ट मैच के चौथे दिन क्या कुछ खास हुआ।

ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला। चौथे दिन के खेल में 23.1 ओवर का खेल बचा हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से ये धुल गया। हालांकि टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 294 रन पर ऑल आउट कर दिया। यानि ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 328 रन का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद सिराज को मिले। इसके साथ ही सिराज गाबा के मैदान पर पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज साबित हुए। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट झटके।

दूसरी पारी में टीम इंडिया बटिंग करने भी मैदान पर आ चुकी थी। रोहित शर्मा ने चौके से अपनी पारी का आगाज भी कर दिया था। लेकिन फिर बारिश ने मैच रोक दिया और आखिरकार बारिश की वजह से दिन के खेल को सस्पेंड करना पड़ा। अब टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 324 रन की जरूरत है। भारतीय टीम के पास 10 विकेट भी बचे हुए हैं । अब बस जरूरत है तो टीम के बल्लेबाज़ों को पांचवें दिन संभल कर खेलने की। खैर ब्रिस्बेन के मैदान पर आजतक किसी टीम ने 250 से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं किया है। लेकिन इस रिकॉर्ड से डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि टीम इंडिया को पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचने का अच्छा खासा अनुभव है। यानि ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन अगर मौसम महरबान हुआ तो फिर टीम इंडिया ना सिर्फ ये टेस्ट बल्कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *