CWC 2019: टीम इंडिया ने मैच जीता और शमी ने दिल
2019 क्रिकेट विश्व कप के 28वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। ज़ोरदार मुकाबले में भारत ने आखिरी ओवर में मैच जीता
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे।जवाब में अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (52) ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और अफगानिस्तान 213 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
इससे पहले भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 2019 विश्व कप में यह कोहली का लगातार तीसरा अर्धशतक है।
कोहली के आउट होने के बाद भारत ने एक समय 31वें ओवर में 135 रनों पर चार विकेट गवां दिए थे, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये केदार जाधव ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। विश्व कप में केदार जाधव का यह पहला अर्धशतक है।
वहीं अफगानिस्तान के लिए गेंदबाज़ी में गुलाबदीन नायब औऱ मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। इसके बाद भारत से मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी 52 और रहमत शाह 36 ने बेहतरीन परियां खेली, लेकिन ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने इस मैच में 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट लिए। शमी ने 50वें ओवर में लगातार तीन गेंदो में तीन विकेट लेकर भारत को मैच जिता दिया। 2019 विश्व कप की यह पहली हैट्रिक है। वहीं बुमराह, चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।2019 विश्व कप में ये भारत को चौथी जीत है। अंक तालिका में वह 9 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।