ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन स्टोक्स (89) और इयोन मोर्गेन (57) की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे।

जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 68 रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के कारण वो 39.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए इस मैच में उसके सभी बल्लेबाज़ों ने लाजवाब प्रदर्शन किया और विश्व कप के एक मैच में पहली बार चार से ज़्यादा बल्लेबाज़ों ने 50 से ज़्यादा रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (54), जो रूट (51), इयोन मोर्गेन (57) और बेन स्टोक्स (89) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब कोई बल्लेबाज़ पहले ओवर में आउट हुआ है। लेकिन फिर भी इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवी बार 300 से ज़्यादा रन बनाने में कामयाब हो गई।

इंग्लैंड से मिले 312 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक (68) और वान डर डुसेन (50) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ न मिल पाने के कारण पूरी टीम 207 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 27 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब हुए। आदिल रशीद और मोईन अली को 1-1 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *