EntertainmentNewsखेल

पांड्या और केएल राहुल पर लगा प्रतिबंध BCCI ने हटाया, न्यूजीलैंड दौरे पर हो सकती है वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर लगे प्रतिबंध को BCCI ने हटा लिया है। टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद दोनों खिलाड़ियों के खिलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बीसीसीआई में लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाया गया है। इसके साथ ही BCCI ने यह साफ कर दिया है कि दोनों खिलाड़ियों पर पर लगे आरोपों की जांच बंद नहीं हुई है। इनका मामला लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा मामले में फैसला लेने के अधीन है।

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, “सीओए ने बीसीसीआई के संविधान के नियम 41 (6) का इस्तेमाल करते हुए हार्दिक और राहुल को दुर्व्यवहार के आरोप के चलते निलंबित कर दिया था।” बयान में आगे कहा गया, “किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी पर लगे सभी तरह के दुर्व्यवहार के आरोप का मामला सुनने के लिए बीसीसीआई के लोकपाल की जरूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत के निर्देशों द्वारा लंबित है। इसलिए प्रशासकों की समिति (सीओए) का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर जो अंतरिम प्रतिबंध लगाया गया था, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।”

इस विवाद के चलते ही दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही वापस बुला लिया गया था। खबरों के अनुसार, निलंबन रद्द किए जाने के बाद अब दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों की सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए न्यूजीलैंड रवाना होंगे।

इस वक्त भारतीय टीम न्यूजीलैंड में है और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *