Newsखेल

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान की डूब गई लुटिया, बांग्लादेश को हराकर भी वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराने के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। जितने प्वॉइंट्स पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराकर जुटाने थे, उतने प्वॉइंट्स जुटा नहीं पाई।

लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे।

बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की टीम से शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 6 विकेट लिए। ये पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज की ओर से विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक बनाया। इमाम ने 100 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली।

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 5 विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन को 3 सफलताएं मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *