Newsखेल

वीडियो: थर्ड अंपायर के रोहित शर्मा को आउट देने पर पत्नी ने यूं जताई हैरानी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

आईसीसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हैरान करने वाला नजारा दिखा। भारतीय पारी की छठे ओवर में थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दे दिया।

अंपायर के इस फैसले पर रोहित की पत्नी रीतिका ने चौकाने वाला रिएक्शन दिया। वहीं सोशल मीडिय पर भी क्रिकेट फैंस ने नाराजगी जताई और memes पोस्ट किये।

https://twitter.com/IamRs45Fc/status/1144189062284103680
https://twitter.com/K3K_cube/status/1144188986790780929

पैच की पारी के दौरान हुआ कुछ यूं कि वेस्टइंजी के गेंदबाज केमार रोच ने छठा ओवर किया। आखिरी बॉल पर गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए पीछे गई जिसे विकेटकीपपर ने पकड़ किया, लेकिन मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रोहित को नॉटआउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले के खिलाफ वेस्टइंडीज ने DRS लिया। जिसमें पता चला कि गेंद रोहित के बल्ले और पैड पर एक साथ लगी थी। हालांकि मामला काफी नजदीकी था। थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के नाउट आउट दिए जाने के फैसले के खिलाफ उन्हें आउट करार दिया।

https://twitter.com/imvrb_09/status/1144188527053348864

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *