प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी चमके बुमराह, टीम इंडिया को 86 रनों की बढ़त
जसप्रीत बुमराह ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए मुश्किल समय में 55 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद बुमरा ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए अपने साथियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 108 रनों पर समेट दी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे। बुमराह ने 57 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए मोहम्मद सिराज (22) के साथ अहम साझेदारी की। भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों पर 40 और शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली।
मयंक अग्रवाल 2, हनुमा विहारी 15, पहले अभ्यास मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे चार, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 और रिद्धिमान साहा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। आस्ट्रेलिया-ए की ओर से टेस्ट टीम में जगह पा चुके शॉन एबॉट और जैक विल्डरमुथ ने तीन-तीन विकेट लिए।
इसके बाद जब भारतीय गेंदबाजों की बारी आई तो उन्होंने आस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 108 रनों पर समेटकर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि बुमराह को दो तथा मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से मार्कस हैरिस ने 26 और कप्तान एलेक्स कैरी ने 32 रन बनाए। चोटिल डेविड वार्नर के स्थान पर टेस्ट टीम में शामिल किए गए जोए बर्न्स के लिए यह मैच निराशाजनक साबित हुआ। बर्न्स लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। अपनी बीती नौ पारियों में बर्न्स 30 रनों का निजी योग भी नहीं पार कर सके हैं।