खेल

IND VS AUS: भारतीय गेंदबाजी से सहमे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज? ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान!

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदजबाज काफी सीधी गेंद करा रहे थे, जिससे रन बनाने में दिक्कत हो रही थी।

भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है और काफी मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को पार कर लिया है और तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक उसने 6 विकेट खोकर 133 रन बना कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है।

भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था, फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर बढ़त ली। दूसरी पारी में एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 99 रन था। यहां लग रहा था कि वह पारी से हार सकती है, लेकिन हरफमनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने उसे बचा लिया। दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन 17 रन बनाकर और कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसर पारी में 137 गेंदों पर 40 रन बनाने वाले वेड ने कहा, “भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावशाली थे। वे सीधी गेंदें कर रहे थे, जिससे रन बनाने में काफी दिक्कत आ रही थी।”

वेड ने हालांकि अपनी टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की। वेड ने कहा कि हमें इस बात को मानना होगा कि हम भारतीय गेंदबाजों की थकान की स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। हम संयम के साथ खेलना चाहिए थे। वेड ने कहा कि पिच को दोषी बताना ठीक नहीं होगा क्योंकि यह बिल्कुल फ्लैट पिच है और बल्लेबाजी के अनुकूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *