IPL 13: पंजाब ने आखिरी गेंद में पलटा पूरा मैच, विराट सेना को 8 विकेट से दी मात
गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच केले गए आईपीएल मैच आखिरी बॉल तक रोमांचक रहा।
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में बैंगलोर को 8 विकेट से हराया। आपको बता दें, बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। पंजाब ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 61 रन बनाए। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।