खेलNews

क्या चूक हो गई जो टीम इंडिया की शर्मनाक हार की बड़ी वजह बन गई?

मुंबई वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने कोहली की सेना को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीच के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने को कहा। भारतीय बल्लेबाज कुल कमाल नहीं कर पाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 37.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 74 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा दिया। रोहित शर्मा 10 रन बनाए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पारी को संभाला और 121 रनों की पार्टनरशिप की। 28वें ओवर में लोकेश राहुल आउट हुए। उन्हें एश्टन एगर ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया। जबकि केएल राहुल 47 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान विराट कोहली भी जल्दी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 16 रन बनाए। एडम जम्पा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। वहीं श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 25 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। जबकि ऋषभ पंत 33 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल ठाकुर ने 13 रन, कुलदीप यादव 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कमिंस और रिचर्डसन को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं जाम्पा और एश्टन के हिस्से एक-एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 128 और एरोन फिंच ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading